*नगर पालिक निगम के 50 वार्डों का आरक्षण लाटरी पद्धति से हुआ संपन्न*

सिंगरौली । नगर पालिक निगम सिंगरौली के 50 वार्डों का आरक्षण लॉटरी पद्धति से वितगत दिवस निर्धारित तिथि एवं समयानुसार कलेक्टर श्री केव्हीएस चौधरी के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी.के.पाण्डेय, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, एसडीएम ऋषि पवार, निगम के राजस्व अधिकारी आर.पी.वैश्य सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम कलेक्टर के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधयों को आरक्षण प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराया गया। तत्पश्चात वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी पद्धति से प्रारंभ की गयी। जिसके तहत एससी महिला हेतु वार्ड क्र.36, 6,30 16 एवं एससी पुरूष के लिए वार्ड क्र.21, 1, 42, तथा एसटी महिला हेतु वार्ड क्र.3, 11, 14 एवं एसटी पुरूष के लिए वार्ड क्र.4,10 तथा ओबीसी महिला हेतु वार्ड क्र.2,8, 22,33, 35, 39, 45 एवं ओबीसी पुरूष के लिए वार्ड क्र.15,18, 31, 37, 47, 48 एवं सामान्य महिला हेतु वार्ड क्र.12, 13, 23, 24, 26, 27, 29, 32, 41, 49, 50 एवं सामान्य पुरूष के लिए वार्ड क्र.5, 7, 9, 17, 19, 20, 25, 28, 34, 38, 40, 43, 44, 46 क्रमश: वर्गवार लॉटरी पद्धति से आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण की गयी। कलेक्टर के द्वारा अंत में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि नगर पालिक निगम की मतदाता सूची में छूटे हुए नामों को जोडऩे एवं ऐसे नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष की पूर्ण हो गयी हो वो भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाने के लिए निर्वाचन आयोग के नियमानुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।