*300 लोगो ने जनसुनवाई में अपनी समस्याओं से कलेक्टर को कराया अवगत*

सिंगरौली जिलें के विभिन्न अंचलो से आये हुयें 300 लोंगो ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर केवीएस चौधरी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा सभी आवेदन पत्रों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुयें कई समस्याओं का जनसुनवाई के दौरान ही उपस्थित अधिकारियों सें निराकरण कराया गया। तथा शेष बचे आवेदन पत्रों का निराकरण करने हेतु संबंधित विभागो की आरे भेजते हुयें समय सीमा में निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
जनसुनवाई के दौरान गंभीर बिमारियों से पिड़ित व्यक्तियों के द्वारा आर्थिक सहायता राशि उपलंब्ध कराने हेतु आवेदन दिया गया। जिस पर विचार करते हुयें कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा जनसुनवाई उपस्थित मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को परीक्षण कर प्रकरण तैयार करने हेतु निर्देश दिया गया। आज की जनसुनवाई के दौरान विभिन्न औद्योगिक कंम्पनियों में रोजगार दिलाये जाने सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। इसके अलावा वनाधिकार के पट्टे , अधिक आई विद्युत बिल को कम कराने पट्टे की भूमियों पर काबिज अन्य व्यक्तियों से मुक्त कराने, नामातरण, बटनवारा, सर्वजनिक रास्तो से अतिक्रमण हटवाने, जाने से संबंधित प्राप्त हुये। आज के जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेंय, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेंय, डिप्टी कलेक्टर एस.पी मिश्रा , एसडीएम ऋषि पवार सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।