*मार्शल आर्ट एकेडमी के नन्हे खिलाड़ियों ने “फिट इंडिया क्लीन इंडिया” के तहत निकाला जागरूकता रैली* कॉलोनी वासियों ने नन्हे मार्शल आर्ट खिलाड़ियों का जमकर प्रशंसा की

सिंगरौली मार्शल आर्ट एकेडमी सिंगरौली द्वारा तकनीकी निर्देशक गणेश सिंह विशाल के निर्देशन पर फिट इंडिया क्लीन इंडिया अभियान का प्रथम चरण का रैली निकाला गया इस रैली की प्रभारी संध्या कुमारी एवं ठाकुर विशाखा सिंह संयुक्त रूप से रही। इस अवसर पर मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने विभिन्न जागरूकता स्लोगन लिखा हुआ। हाथों में तख्ती लेकर एनसीएल मुख्यालय कॉलोनी क्षेत्रों में प्रातः कालीन दौड़ लगाते हुए विभिन्न चौराहों में एकत्रित होकर कतारबद्ध खड़े होकर विभिन्न फिजिकल एक्सरसाइजेज करते हुए लोगों को फिट रहने का जहां संदेश दिया

वही दौड़ते हुए सड़क के आसपास पड़ी गंदगी को डस्टबिन में उठाकर स्वच्छता का अलख जगाया। इस अभियान के दौरान कॉलोनी वासियों ने जहां मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा फिजिकल एक्सरसाइज को आत्मसात करने की कोशिश की वहीं ऐसे अभियान के पहल पर खिलाड़ियों का जमकर प्रशंसा किया इस अवसर पर एकेडमी के तकनीकी निदेशक गणेश सिंह विशाल, खुशबू साकेत, ब्रह्मदेव चौरसिया,बोनी श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, जयंतो बर्मन, रवीश कुमार आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही
